छत्तीसगढ़स्लाइडर

रायपुर का विवेकानंद एयरपोर्ट फिर देश में नंबर-1…कस्टमर सेटिस्फेक्शन कैटेगरी में जीता खिताब…

रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर एयरपोर्ट को फिर एक खिताब मिला है। रायपुर का स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट कस्टमर सेटिस्फेक्शन कैटेगरी में पूरे देश में नंबर वन वन गया है। एयरपोर्ट को चौथी बार नंबर वन का खिताब मिला है। देशभर के 51 एयरपोर्ट को लेकर हुए सर्वे के बाद इसका एलान किया गया है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया जारी की सर्वे रिपोर्ट में रायपुर एयरपोर्ट को पहला स्थान हासिल हुआ है।



बता दें कि एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड की हाल ही में जारी सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक में रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट को कस्टमर्स ने सुविधाओं के मामले में सर्वश्रेष्ठ बताया गया है। 2 जुलाई से दिसबंर 2018 के बीच एक सर्वे हुआ था जिसके बाद रिपोर्ट तैयार की गई।

गौरतलब हो कि शहर से 15 किलोमीटर की दूरी पर माना में बना रायपुर एयरपोर्ट यात्रियों की संख्या की दृष्टि से देश का 28वां सबसे व्यस्ततम एयरपोर्ट है। हवाई जहाजों की उड़ानों की संख्या में ये देश में 31वें नंबर पर आता है। 24 जनवरी 2012 को इस एयरपोर्ट का नाम स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट किया गया था।

यह भी देखें : 

किसानों को RBI का बड़ा तोहफा…बिना गिरवी रखे मिलेगा 1.6 लाख का कर्ज…

Back to top button