Breaking Newsव्यापारस्लाइडर

SBI दे रहा है अपने ग्राहकों को 5 लाख रुपये जीतने का मौका…ऐसे करें अप्लाई

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने ग्राहकों को के लिए हैकाथन का आयोजन किया है जिसके अंतर्गत ग्राहकों को 5 लाख रुपये तक के इनाम दिए जाएंगे।इसमें आप एक टीम और अकेले भी हिस्सा ले सकते हैं। इस हैकाथन में आपको बैंक को सुझाव देना होगा कि लोन लेकर भागने वालों से कैसे बचा जाए। इस प्रतियोगिता को ‘SBI – Predict for Bank 2019’ नाम दिया है।



रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 7 फरवरी 2019 तक है। सभी लोगों के सुझाव देखने के बाद दो लोगों को 5 लाख रुपये और उप-विजेता को 4 लाख रुपये मिलेंगे।एसबीआई की इस हैकाथन में हिस्सा लेने के लिए आप इस लिंक पर जा सकते हैं। https://sbi.stockroom.io/register

यह भी देखें : 

कंपनी ने नहीं मानी सरकार की शर्त तो भारत में बंद हो सकता है WhatsApp…

Back to top button
close