Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़: नक्सली बड़ी घटना को देने वाले थे अंजाम…पर कामयाब नहीं हो पाए…सीआरपीएफ कैंप के पास लगा रखा था विस्फोटक…

दंतेवाड़ा। बस्तर में नक्सली बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे। लेकिन उनके मनसूबे कामयाब नहीं हो पाया। नक्सली जगरगुंड़ा के सीआरपीएफ कैंप के पास विस्फोटक लखा रखा था। जिसे जवानों ने खोज निकाला और नष्ट कर दिया।



छग के दंतेवाड़ा जिला के जगरगुंडा के निर्माणाधीन सड़क पर कोंडासवली में सीआरपीएफ कैंप से 700 से 800 की दूरी पर नक्सलियों ने विस्फोटक लगा रखा था। सर्चिंग के दौरान जवानों ने बम को खोज निकाला और नष्ट कर दिया।
WP-GROUP

सीआरपीएफ के डीआईजी डीएन लाल ने बताया कि जवानों को किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है। यह विस्फोटक जगरगुंडा की निर्माणाधीन सड़क पर कोंडासवली क्षेत्र के पास लगाया गया था। ज्ञात हो कि मंगलवार को पुसपाल में भी इसी तरह का विस्फोटक मिला था।

यह भी देखें : 

पत्नी की TikTok पर VIDEO बनाने की आदत से परेशान था पति… घर छोडक़र चली गई महिला…तो मनाकर ले आया वापस… उसके बाद…

Back to top button
close