छत्तीसगढ़स्लाइडर

ट्रेनें घंटों विलंब…यात्री होते रहे परेशान…आज भी रहेगी यही स्थिति…

रायपुर। बुधवार को रेल यात्री काफी परेशान रहे। कई ट्रेनें काफी विलंब से आई, जिस वजह से यात्री भटकते रहे। सारनाथ एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 13 घंटे विलंब से आई।

चांपा यार्ड में मालगाड़ी दुर्घटना के बाद मुख्य रेल लाइन का ट्रेन परिचालन बेपटरी चल रहा है। इस घटना के बाद उत्तरप्रदेश और नई दिल्ली तरफ से आने वाली ट्रेनें कई घंटे देरी से रायपुर जंक्शन पहुंच रही है।

छपरा से चल कर दुर्ग आने वाली सारनाथ एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से बुधवार को 13 घंटे विलंब से आई। जिसे दुर्ग स्टेशन में दो घंटे से अधिक री-शेड्यूल कर रात 11 बजे छपरा के लिए रवाना किया गया। सारनाथ सहित आधा दर्जन से अधिक गाडिय़ों के यात्रियों को हलाकान होना पड़ा।

पिछले सप्ताह ठीक चलने के बाद सारनाथ एक्सप्रेस की चाल फिर बिगड़ी हुई है। इसी तरह गोंडवाना एक्सप्रेस दोपहर में आने के बजाय शाम 6 बजे आई और छत्तीसगढ़ व बरौनी ट्रेन भी दो से तीन घंटे देरी से आई।

दूसरी तरफ राउरकेला-झारसुगुडा-राउरकेला के बीच अपग्रेडेशन का कार्य किया जा रहा है। जो मार्च तक चलेगा। इस वजह से डाउन लाइन में मंगलवार, शुक्रवार एवं शनिवार तथा अप लाइन में शनिवार को रेलवे की पूरी टीम पटरी पर उतरेगी।



देरी से छूटने वाली गाडिय़ां

गुरुवार को कुर्ला से चलने वाली 18209 कुर्ला-शालीमार एक्सप्रेस को 1 घंटे 30 मिनट देरी से रवाना होगी। शुक्रवार को बिलासपुर से छूटने वाली 22843 बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस को 4 घंटे देरी से रवाना होगी। गुरुवार को बलसाड़ से चलने वाली 22909 बलसाड़-पुरी एक्सप्रेस 2 घंटे देरी से रवाना होगी।

ये ट्रेनें रद्द
प्रत्येक मंगलवार, बुधवार व शुक्रवार को 58114 बिलासपुर-टाटानगर पैसेंजर, अप लाइन में प्रत्येक मंगलवार, शुक्रवार को 58113 टाटानगर-बिलासपुर पैसेंजर एवं शनिवार को ट्रेन नंबर 58114 बिलासपुर-टाटानगर पैसेंजर रद्द रहेगी।

ये गाडिय़ां भी होंगी प्रभावित
प्रत्येक बुधवार को हावडा से छूटने वाली 12810 हावडा-मुम्बई मेल को खडकपुर एवं चक्रधरपुर रेलवे स्टेशनों के बीच 2 घंटे, प्रत्येक शनिवार को मुम्बई से छूटने वाली 12810 हावडा-मुम्बई मेल को खडकपुर एवं चक्रधरपुर रेलवे स्टेशनों के बीच 2.10 घंटे नियत्रित की जाएगी।

यह भी देखें : 

Rose Day 2019 : जानें किस रंग के गुलाब का क्या है मतलब…पहली नजर के प्यार में लाल गुलाब नहीं देते, इसके लिए है…

Back to top button
close