छत्तीसगढ़

धरसींवा क्षेत्र के किसानों को नहीं मिल पा रही पर्याप्त बिजली, शीघ्र उचित कदम उठाया जाए-डॉ. रेखा वर्मा

रायपुर। धरसीवा विधानसभा क्षेत्र की कांग्रेस नेता डॉ. रेखा वर्मा ने किसानों की समस्याओं की ओर विद्युत विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को ध्यान आकृष्ट कराया है। इसके साथ ही उन्होंने किसानों की समस्याओं को हल करने के लिए शीघ्र उचित कदम उठाने की भी मांग की है।


कांग्रेस नेता डॉक्टर रेखा वर्मा ने बताया कि धरसींवा क्षेत्र के सिलयारी व आसपास के किसानों को पर्याप्त रूप से बिजली की सप्लाई नहीं हो पा रही रही है। इसके कारण खेतों में लगे धान की फसल को नुकसान हो रहा है। सिलतरा के कई किसानों के फसल सूखने की स्थिति आ गई है। उन्होंने बताया कि यहां के किसान स्थानीय विद्युत विभाग के अधिकारी व कर्मचारी के पास अपनी समस्या को लेकर जाते हैं, लेकिन वे सुनते नहीं हैं। इस क्षेत्र में सिंचाई पंपों में विद्युत सप्लाई की अघोषित कटौती की जा रही है। शासन के नए गाइड लाइन का पालन नहीं होना एक दुखद पहलू है। डॉ. वर्मा ने इस ओर बिजली विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा है कि किसानों की समस्याओं को का शीघ्र हल करें।

यहाँ भी देखे : NDA के हरिवंश सिंह बने राज्यसभा के उपसभापति, विपक्षी एकता में सेंध

Back to top button