कोहरे का असर, घंटों विलंब से चल रही ट्रेनें

रायपुर। उत्तर भारत में घने कोहरे असर से आज भी उत्तर भारत से आने वाली अधिकांश प्रमुख ट्रेनें घंटों विलंब से चल रही हैं। गाड़ी संख्या 12410 निजामुद्दीन-रायगढ़ गोंडवाना एक्सप्रेस आज 2 घंटे 30 मिनट की देरी से चल रही है। इसी तरह गाड़ी संख्या 12442 निजामुद्दीन-बिलासपुर एक्सप्रेस 1 घंटा 40 मिनट, गाड़ी संख्या 12808 निजामुद्दीन-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस 4 घंटा 40 मिनट, गाड़ी संख्या 14624 दिल्ली सराई रोहिला-छिंदवाड़ा एक्सप्रेस 4 घंटा 30 मिनट विलंब से चल रही है। इधर गाड़ी संख्या 15159 छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस आज 9 घंटा 30 मिनट विलंब से चल रही है। इसी तरह बरौनी से गोंदिया के मध्य चलने वाली एक्सप्रेस 6 घंटा विलंब से, नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस 4.30 मिनट विलंब से, गाड़ी संख्या 18238 अमृतसर-बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस 13 घंटे लेट से चल रही है। इधर दक्षिण पूर्व मध्य से गुजरने वाली हरिद्वार-पुरी कलिंगा उत्कल एक्सप्रेस आज 14 घंटे विलंब से तथा गाड़ी संख्या 22868 दुर्ग-निजामुद्दीन एक्सप्रेस आज 7 घंटे विलंब से चल रही है। रेलवे सूत्रों की माने तो घने कोहरे की वजह से कम दृश्यता की वजह से अधिकांश लंबी दूरी की प्रमुख गाडिय़ों की रफ्तार कम हो गई है। इसके चलते गाडिय़ां घंटों विलंब से चल रही है। कई गाडिय़ों को रद्द करके तथा कुछ गाडिय़ों को रिशेड्यूलिंग करते हुए समय सारणी सुधारने का प्रयास जारी है।