Breaking Newsचुनाव 2019छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

अमित जोगी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को तोहफा में भेजा गुलाबी आईना…कहा…इसमें दिखेगी आपको अपनी सरकार की सही तस्वीर…

रायपुर,। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को गुलाबी आईना भेजा है, जिसमें उन्होंने लोकसभा चुनाव में यहां की जनता द्वारा उन्हें दिखाई तस्वीर का जिक्र किया है।



अमित जोगी ने ट्वीट के माध्यम से इसकी जानकारी दी है। अमित जोगी ने मुख्यमंत्री श्री बघेल के नाम ट्वीट किया है कि आपने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को आईना भेंट किया था। जनता कांग्रेस छग की ओर से अब मैं आपको ये गुलाबी आईना तोहफा स्वरूप भेज रहा हूं।
WP-GROUP

उम्मीद है इसमें आपको अपनी सरकार की सही तस्वीर, जो पाटन समेत प्रदेश की जनता ने कल आपको दिखा दी है, दिखेगी। अमित जोगी ने मुख्यमंत्री भूपेश को यह आईना ऑनलाइन शॉपिंग साइट अमेजन से ऑडर करके उनके रायपुर के सिविल लाइन स्थित सीएम हाऊस के पते पर भेजा है।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़ : घासीदास संग्रहालय का निरीक्षण करने पहुंचे मंत्री… अव्यवस्था देख अधिकारियों को जमकर फटकारा…कहा-

Back to top button
close