क्राइमछत्तीसगढ़स्लाइडर

पाटन के लापता कृष्णा ज्वेलर्स संचालक की हत्या…तीन आरोपी गिरफ्तार…आरोपियों ने साक्ष्य छिपाने शव को जला दिया था…

भिलाई। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के विधानसभा क्षेत्र पाटन से लापता कृष्णा ज्वेलर्स के संचालक रिसाली निवासी हरिप्रसाद देवांगन की अपहरणकर्ताओं ने हित्या कर दी है। पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है।

तीनों आरोपियों ने ज्वेलर्स संचालक की हत्याकर शव को जलाना कबूल किया है। पुलिस आरोपियों की निशानदेही पर बुधवार को पाटन क्षेत्र के एक खेत में पहुंच कर शव को अपने कब्जा में लिया। पुलिस के विरष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं।

आरोपियों ने पुलिस को बताया कि हरिप्रसाद की हत्या कर साक्ष्य छिपाने की नियत से शव को जला दिया था। चोरी के इरादें से आरोपियों ने ज्वेल्र्स का अपहरण किया था। आरोपियों ने बतया कि हरिप्रसाद की दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम देने को लेकर लम्बे समय से रेकी कर रहे थे। उसे मरोदा शीतला तालाब के पास से कार से उसे अगवा किया था।



उसे दुकान ले जाकर आरोपियों ने बाकायदा दुकान का ताला खेला और उसी स्थान पर चाबी लटका दिया जहां पर हरिप्रसाद रखता था। बड़ी बात यह है कि लकड़ी की आलमारी में छोटा सा ताला लगा था, लेकिन आरोपी उसमें रखे 800 ग्राम सोना और 46 किली चांदी को नहीं ले गए।

अपहरण के दूसरे दिन 19 जनवरी को हरिप्रसाद की साइकिल रिसाली शीतला मंदिर के पास टूट-फूटी हालत में मिली थी। यह वही रास्ता है जहां से हरिप्रसाद रोज पाटन से आने के बाद मरोदा में बस से उतरकर साइकिल से घर जाते थे।

यह भी देखें : 

VIDEO: राहुल गांधी पहुंचे जगदलपुर…CM भूपेश ने किया स्वागत…कुछ देर में ओडिशा के लिए होंगे रवाना…

Back to top button
close