छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़: दादरखुर्द के कई किसानों की धान बिक्री नहीं… राजस्व विभाग ने रकबा किया शून्य…

कोरबा: जिले के कई क्षेत्रों में किसान कई प्रकार की परेशानियों से जूझ रहे हैं। कोरबा शहर के पास से दादर खुर्द के 3 किसानों की धान लेने से उपार्जन केंद्र के संचालक इंकार कर रहे हैं। जानकारी मिली है कि इनकी जमीन को रिकॉर्ड में शामिल नहीं किया गया है। किसानों को सबसे अधिक परेशानी तहसील कार्यालय और पटवारी से हैं। इस बारे में कलेक्टर से शिकायत की गई है।

2 महीने तक धान उपार्जन का काम कोरबा जिले के 54 केंद्रों में संचालित होना है। इसके लिए 34000 से अधिक किसानों के द्वारा अपना पंजीकरण कराया गया है। पिछले वर्षों के अनुभव को देखते हुए किसानों के रकबे का सत्यापन कराने के साथ नई व्यवस्थाएं कराई गई हैं।

दूसरी ओर विभिन्न क्षेत्रों में किसानों के सामने परेशानियां कायम है दादर खुर्द क्षेत्र के 3 किसानों ने अपनी मांगों को लेकर जिला प्रशासन से शिकायत की है। संतोष थवाईत और दो अन्य किसानों ने इस बारे में कलेक्टर को पूरे मसले से अवगत कराया बताया गया कि उन्होंने अपनी जमीन पर धान की फसल ली लेकिन वह इसकी बिक्री नहीं कर पा रहे हैं क्योंकि राजस्व विभाग ने उनके रकबा को शून्य कर दिया है।

किसानों ने इस मामले में तहसील कार्यालय को आड़े हाथों लिया। छत्तीसगढ़ के कवर्धा राजनांदगांव धमतरी से लेकर आने क्षेत्रों में किसान परेशान हो रहे हैं और आए दिन आंदोलन करने के साथ सरकार की फजीहत भी कर रहे हैं। इसी के साथ कोरबा जिले की समस्याएं भी सामने आने लगी हैं। जरूरत इस बात की है कि किसानों को परेशान करने के बजाएं राहत देने का काम किया जाए।

Back to top button
close