चिदंबरम ने कहा बदलनी चाहिए मोदी को कश्मीर नीति

नई दिल्ली। पूर्व वित्त मंत्री पी.चिदंबरम ने जम्मू-कश्मीर के मामले पर मोदी सरकार की नीति पर सवाल उठाए है। उन्होंने कहा कि कश्मीर में कठोर सैन्य कार्रवाई के बाद भी हालात बेहतर नहीं होने के लिए मोदी सरकार की नीतियां ही जिम्मेदार है। कांग्रेस नेता ने नए साल से पहले पुलवामा में सीआरपीएफ कैंप पर आतंकी हमले का हवाला देते हुए कहा कि समय-समय पर हमें बड़ी निर्ममता से ये याद दिलाया जाता है कि जम्मू-कश्मीर राज्य से भी जुड़ा एक मुद्दा है। चिदंबरम ने ट्वीट किया, इस तरह का वाकया 30-31 दिसंबर, 2017 की रात को हुआ, जब आतंकियों ने पुलवामा जिले के लेथपोरा स्थित सीआरपीएफ ट्रेनिंग सेंटर पर हमला किया, जिसमें सीआरपीएफ के पांच जवान शहीद हुए और तीन घायल हो गए। गुजरात चुनाव से पहले सरकार ने दिनेश्वर शर्मा को जम्मू-कश्मीर का विशेष प्रतिनिधि नियुक्त किया, लेकिन ये स्पष्ट नहीं किया गया कि उनसे क्या करने को कहा गया है। कांग्रेस नेता के मुताबिक इसके बाद ये बताया गया कि दिनेश्वर शर्मा उन सभी से बातचीत के लिए तैयार हैं, जो उनसे मिलने के इच्छुक है। चिदंबरम ने सवाल किया कि ये दावा किया गया था कि कठोर और सख्त सैन्य गतिविधियों से घुसपैठ और आतंक का खात्मा होगा, क्या ऐसा हुआ?