छत्तीसगढ़

फिर बदल सकता है मौसम का मिजाज…पश्चिमी विक्षोभ का असर…

रायपुर। दक्षिण-पश्चिम राजस्थान और इसके आसपास के इलाकों में एक विक्षोभ बन गया है जो कि ऊपरी हवा में 1.5 किमी की ऊंचाई पर सक्रिय बना हुआ है। इसके असर से प्रदेश में आगामी 48 घंटों के बाद मौसम का मिजाज एक बार फिर से बदल सकता है।

मौसम विभाग के नियमित रिपोर्ट की माने तो पश्चिमी विक्षोभ का असर इस समय दक्षिण-पश्चिम राजस्थान और इसके आसपास के इलाकों में ऊपरी हवा में 1.5 किमी की ऊंचाई पर बना हुआ है। हालांकि यह विक्षोभ अभी ज्यादा शक्तिशाली नहीं हुआ है, लिहाजा इसका कोई खास प्रभाव प्रदेश के मौसम पर नहीं पड़ रहा है, लेकिन यदि यह सिस्टम अधिक शक्तिशाली होकर आगे बढ़ता है तो निश्चित रूप से आगामी 48 घंटे के बाद मौसम का मिजाज बदल सकता है।



इस दौरान राज्य में हल्की बदली-बारिश का आसार बलवत हो जाएगा। यह स्थिति आने वाले 7, 8 और 9 फरवरी तक बनी रह सकती है। बहरहाल प्रदेश में इस समयम उत्तर-पूर्वी हवा का असर ज्यादा है। इधर आसमान के साफ रहने तथा चटख धूप निकलने के बाद ठंड का असर काफी हद तक कम हो गया है।

राज्य के अधिकांश प्रमुख शहरों में ठंड कम हो चुकी है और दिन के साथ ही रात के तापमान में वृद्धि दर्ज की जा रही है। आज सुबह राजधानी रायपुर में 15.7 डिग्री दर्ज किया गया। इसी तरह अंबिकापुर में 11.8, बिलासपुर में 14.5, पेण्ड्रारोड में 14.0 तथा जगदलपुर में 12.0 डिग्री न्यूनतम तापमान रिकार्ड किया गया है।

यह भी देखें : 

पति और ससुर बाहर करते रहे इंतजार…उधर तांत्रिक के साथ बंद कमरे में थी महिला…बाहर आते ही बताई ऐसी बात कि उड़ गए होश…

Back to top button