छत्तीसगढ़सियासत

छत्तीसगढ़ : पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ाने के लिए भाजपा ने की कांग्रेस सरकार की निंदा…कहा- बेतुका है अभी VAT बढ़ाने का फ़ैसला

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी ने अनावश्यक रूप से डीज़ल-पेट्रोल की क़ीमत में भारी बढ़ोत्तरी के लिए कांग्रेस सरकार की निंदा की है।

पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कहा कि पहले रजिस्ट्री के दर में पांच गुना बढ़ोत्तरी के बाद अब वैट की दर बढ़ाकर डीज़ल/पेट्रोल की मूल्य वृद्धि करना, ऐसा लग रहा है मानो भूपेश सरकार ने तय कर लिया है कि प्रदेश के निम्न और मध्यम वर्ग को परेशान करती रहेगी।



उन्होंने कहा कि अन्तर्राष्ट्रीय बाज़ार में तेल की क़ीमत वृद्धि के बाद प्रदेश की जनता को राहत देने के लिये डा. रमन सिंह जी की सरकार ने वैट की दर को घटाया था। श्रीवास्तव ने कहा कि उस राहत को वापस ले लेने का अभी कोई तुक ही नही था।

उन्होंने कहा कि अगर भाजपा से दुश्मनी है भूपेश जी को तो वे जितनी मजऱ्ी उतना बदलापुर की राजनीति करते रहें, पर तब की सरकार द्वारा दिए गए हर राहत, हर अच्छे क़दम को केवल विद्वेषवश वापस लेकर प्रदेश की जनता से आखऱि क्यों दुश्मनी निभायी जा रही है।
WP-GROUP

श्रीवास्तव ने इस फ़ैसले को तुरंत वापस लेने की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि ऐसा नही होने पर भाजपा सडक़ पर उतर कर कड़ा विरोध करेगी। पूरी ताक़त से प्रदेश भर में आंदोलन करने पर मज़बूर होगी।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़: डीजल और पेट्रोल की नई दरें आज से होंगी प्रभावशील…बढ़ेगी कीमतें…सरकार का दावा- VAT रियायत हटने के बाद भी सीमावर्ती राज्यों की तुलना में कम दाम रहेगा…

Back to top button
close