VIDEO: प्रापर्टी टैक्स का विरोध…भाजपा पार्षद दल ने निगम दफ्तर का किया घेराव…विरोध में पत्रकारों ने हेलमेट पहनकर ली बाइट…

रायपुर। प्रापर्टी टैक्स अधिक आने के विरोध में भाजपा पार्षद दल ने मंगलवार को रायपुर नगर निगम तफ्तर का घेराव किया। काफी संख्या में पहुंचे पार्षद दल ने कहा है कि संपत्तिकर में अनाप-सनाप बिल पहुंचा है।
जो व्यक्ति को 5 हजार पटाना था उसके यहां 15-20 हजार रुपये का बिल पहुंच गया है। पूर्व में जो संपत्तिकर पटाते थे उससे दो-तीन गुणा संपत्तिकर हो गया है। इस दौरान निगम दफ्तर के सामने खड़े होकर जमकर नारेबाजी की गई। जीआईएस सर्वे को रद्द करने की मांग की है।
इस बीच वहां पहुंचे पत्रकारों ने बीजेपी पार्षद दल की हेलमेट पहन कर बाइट ली। पत्रकार पिछले दिनों भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में पत्रकार के साथ हुए मारपीट का विरोध कर रहे हैं और धरना-प्रदर्शन में बैठे हुए हैं।
यह भी देखें :
रमन सिंह के बयान पर भूपेश बघेल का पलटवार…Tweet कर कहा…बदलावपुर में इंसाफ तो होकर रहेगा…