लडक़ों की इन बातों को बिल्कुल भी पसंद नहीं करती लड़कियां… जान लीजिए आप भी और न करें ऐसा…

पुरुषों की ऐसी बहुत सी आदतें होती हैं जो कि महिलाओं को पसंद नहीं होती हैं और वो इनसे परेशान रहती हैं, तो चलिए जानें की वो कौन सी आदतें हैं जो महिलाओं को पुरुषों की नहीं पसंद होती हैं।
लड़कियों को अच्छी बॉडी वाले लडक़े पसंद होते हैं लेकिन अब इसका यह मतलब बिल्कुल नहीं है कि आप उनके सामने हर वक्त यह एहसास दिलाएं कि आपकी बॉडी कितनी अच्छी है।
यह वह खुद भी ध्यान दे सकती हैं. इसके बजाय उनकी तारीफ करें और उनको स्पेशल फील कराएं। अपने दिल की बात उनके सामने रखें. जब तक आप उनसे दिल की बात नहीं कहेंगे लडक़ी के दिल में जगह नहीं बना पाएंगे।
लड़कियों को ज्यादा सजने संवरने वाले लडक़े पसंद नहीं होते हैं. सजने संवरने का काम लड़कियों का होता है लडक़ों का नहीं. लडक़ों का सजना संवरना उन्हें इरिटेट करता है. लड़कियों को वो लडक़े ज्यादा पसंद होते हैं जो रफ-टफ अंदाज में रहते हों।
सबसे पहली बात यह है कि शुरुआत में आप उन्हें इम्प्रेस करने के चक्कर में बहुत से झूठ बोल देते हैं, लेकिन झूठ तो झूठ होता है. जब आपके पार्टनर को उस झूठ का पता चलता है तो उन्हें बहुत बुरा लगता है. उनका आप पर बना विश्वास डगमगा जाता है. इसलिए कभी भी लडक़ी को इम्प्रेस करने के लिए झूठ का सहारा न लें. आप जैसे हैं वैसे ही खुद को उनके आगे रखें।
यह भी देखें :