छत्तीसगढ़सियासत

पूर्व सीएम रमन सिंह के दामाद डॉ. पुनीत गुप्ता का इस्तीफा…अंतागढ़ टेपकांप में एफआईआर के बाद छोड़ी सरकारी नौकरी…

रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के दामाद और पं. जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल मेडिकल कॉलेज में विशेष कर्तव्यस्था अधिकारी (ओएसडी) डॉ. पुनीत गुप्ता ने इस्तीफा दे दिया है। डॉ. गुप्ता ने विरूद्ध रविवार देर रात अंतागढ़ टेपकांड में एफआईआर दर्ज की गई है उसके बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया। राज्य सरकार ने 21 जनवरी को ही डॉ. गुप्ता को डीकेएस सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के अधीक्षक पद से हटाकर रायपुर मेडिकल कॉलेज में ओएसडी बना दिया था।

उन्होंने 22 जनवरी को मेडिकल कॉलेज में पदभार ग्रहण किया था। इसके बाद सात दिन की छुट्टी पर चले गए थे। सोमवार को डॉ. गुप्ता मेडिकल कॉलेज की आवक-जावक शाखा पहुंचे और एक माह का वेतन जमा कर पद से इस्तीफा देकर रवाना हो गए। डीन डॉ. आभा सिंह ने इस्तीफे की काफी चिकित्सा शिक्षा संचालक, स्वास्थ्य विभाग को स्वीकृति के लिए भेज दी है। वहीं चिकित्सा शिक्षा संचालक डॉ. एके चंद्राकर ने कहा कि डॉ. पुनीत गुप्ता का इस्तीफा मिल गया है, इसे शासन को भेजा जाएगा।



ज्ञात हो कि कांग्रेस संचार विभाग की सदस्य और रायपुर की पूर्व महापौर किरणमयी नायक की शिकायत पर रविवार देर रात शहर की पंडरी थाना पुलिस ने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के दामाद डॉ. पुनीत गुप्ता, पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी, पूर्व विधायक अमित जोगी, पूर्व मंत्री राजेश मूणत और पूर्व विधायक मंतूराम पवार के खिलाफ एफआइआर दर्ज की है।

एफआईआर में डॉ. पुनीत गुप्ता, अजीत जोगी, अमित जोगी, राजेश मूणत और मंतूराम पवार पर आपराधिक साजिश कर चुनाव को प्रभावित करने और रिश्वत लेने-देने का आरोप लगाया गया है। सोमवार को रायपुर एसपी नीथू कमल की अगुवाई में अंतागढ़ टेपकांड की जांच के लिए बनी एसआइटी ने यह मामला अपने पास बुला लिया।

यह भी देखें : राज्य सरकार की बड़ी प्रशासनिक सर्जरी…कई जिलों के कलेक्टर बदले गए…42 अफसर इधर से उधर…देखें आदेश 

Back to top button
close