छत्तीसगढ़
नान घोटाले में 10 लोगों को गवाही के लिए नोटिस जारी…10 और 11 फरवरी को कोर्ट में बयान दर्ज कराने कहा गया…

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित नागरिक आपूर्ति निगम (नान) घोटाले मामले में 10 लोगों को गवाही देने के लिए नोटिस जारी किया गया है। ईओडब्ल्यू एसपी कल्याण एलेसेला ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि जिन 10 लोगों को नोटिस जारी की गई है
उनमें सुजीत कुमार श्रीवास्तव, हरीश गोलछा, एम. राजुराव, संदीप, सुधीर कुमार, विकास जैन, रफीक मेमन, हरेन्द्र यादव, मो. गुलाब चौहान एवं विजय कुमार साधवानी शामिल हैं। सभी को जारी नोटिस में 10 से 11 फरवरी के बीच में कोर्ट में उपस्थित होकर अपना बयान दर्ज कराने के लिए कहा गया है।
यह भी देखें : राज्य सरकार की बड़ी प्रशासनिक सर्जरी…कई जिलों के कलेक्टर बदले गए…42 अफसर इधर से उधर…देखें आदेश सूची