Breaking Newsचुनाव 2019छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

CM भूपेश बघेल का दौरा कार्यक्रम…16-17 को कई सभाओं को करेंगे संबोधित…कोरबा में रोड शो…

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 16 और 17 अप्रैल को धूंआधार प्रचार-प्रसार करेंगे। दोनों दिन सीएम कई आमसभाओं को संबोधित करेंगे। कोरबा में रोड शो भी करेंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 16 अप्रैल को 11.30 बजे पुलिस स्टेशन भिलाई-3 जिला दुर्ग से अरौद (चारामा) भानुप्रतापपुर विधानसभा जिला कांकेर के लिए रवाना होंगे।



दोपहर 12 बजे अरौद, दोपहर 1.45 बजे पखांजूर अंतागढ़ विधानसभा, दोपहर 3.30 बजे मल्हार मस्तूरी विधानसभा, शाम 5.30 बजे नयापारा अभनपुर विधानसभा में आमसभा को संबोधित करेंगे। रात्रि 7 बजे नयापारा से रायपुर मुख्यमंत्री निवास पहुंचेंगे।
WP-GROUP

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 17 अप्रैल को सुबह 11 बजे पुलिस ग्राउण्ड रायपुर से बतौली सीतापुर विधानसभा जिला सरगुजा के लिए रवाना होंगे। दोपहर 12 बजे बतौली, दोपहर 2 बजे बलरामपुर रामानुजगंज विधानसभा, शाम 4 बजे बतरा भटगांव विधानसभा जिला सूरजपुर, शाम 5.30 बजे दीपका, कटघोरा विधानसभा जिला कोरबा में आमसभा को संबोधित करने के बाद रात्रि 7 बजे कोरबा में रोड शो करेंगे।

यह भी देखें : 

‘चौकीदार चोर है’ मामले में फंसे राहुल गांधी… सुप्रीम कोर्ट ने जारी किया नोटिस…23 को होगी अगली सुनवाई…

Back to top button