छत्तीसगढ़

संम्पत्तिकर में वृद्वि…निगम मुख्यालय का होगा घेराव…पार्षद दल ने लिया निर्णय…महापौर को सौंपेंगे ज्ञापन

रायपुर। संम्पत्तिकर सहित कई मूलभूत सुविधायों की मांग को लेकर भाजपा पार्षदों द्वारा मंगलवार को दोपहर 12 बजे नगर निगम मुख्यालय का घेराव किया जाएगा। उक्त निर्णय आज हुई भाजपा पार्षद दल की बैठक में लिया गया हैं।



नेताप्रतिपक्ष सूर्यकांत राठौर ने बताया कि संपत्तिकर में अनाप-शनाप वद्वि की जा रही हैं। विधवा-बुजुर्ग को विगत 4-6 माह से निराश्रित पेंशन भी नही मिल रही हैं। जिसके विरोध में कल प्रदर्शन किया जाएगा तत्पश्चात महापौर को ज्ञापन भी सौंपा जाएगा।

यह भी देखें : भारत के मन की बात मोदी के साथ अभियान की रायपुर में शुरूआत… देखें VIDEO… 

Back to top button
close