Dulhan Ka Video: हल्दी पर दोस्तों ने दुल्हन संग किया ऐसा मजाक… अब दोबारा किसी फंक्शन में नहीं बुलाएगी…

इंटरनेट पर सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां कब क्या देखने या सुनने को मिल जाए कोई कुछ नहीं जानता है. हालांकि यहां शादी-ब्याह से जुड़े वीडियो सबसे ज्यादा देखे और अपलोड किए जाते हैं. इनमें कुछ वीडियो तो आते ही धूम मचा देते हैं और लंबे समय तक देखे जाते हैं. अभी एक दुल्हन की हल्दी की रस्म से जुड़ा वीडियो हर तरफ छाया हुआ है. इसमें दोस्त उसके साथ ऐसा मजाक करते हैं कि शायद ही किसी को दोबारा इनवाइट करे.
हल्दी सेरेमनी में पूल में फेंक दिया
इमसें देख सकते हैं कि एक बड़े से फॉर्म हाउस में हल्दी सेरेमनी कार्यक्रम चल रहा है. दुल्हन को हल्दी लगाई जा रही है. मगर तभी उसके दोस्तों का मजाक करने का मन हुआ और दुल्हन को उठाकर स्वीमिंग पूल में ही फेंकने लगे. दुल्हन बेचारी उसे पानी में नहीं फेंकने के लिए कहती है, मगर किसी ने एक ना सुनी.
दोस्तों ने दुल्हन को हाथ-पैर पकड़कर उठाया और पूल में फेंक दिया है. फ्रेम में ये मजेदार दृश्य देखकर लगता है मानो दुल्हन अब किसी फंक्शन में अपने दोस्तों को इनवाइट नहीं करेगी. हालांकि बाद में जो कुछ नजर आता है हंसी रोकना भी मुश्किल हो जाएगा. बाद में दुल्हन भी खूब हंसती है.