ग्रामीण डाक सेवक संघ का धरना चौथे दिन भी जारी…स्पीड पोस्ट, रजिस्ट्री, पार्सल, काल लेटर सहित सभी महत्वपूर्ण कार्य बंद…नियमितीकरण की मांग…

रायपुर। नियमितीकरण एवं वेतन वृध्दि की मांग को लेकर कमलेश चंद्र कमेटी में दिए गए प्रावधानों को लागू करने की मांग को लेकर अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ के राष्ट्रीय आह्वान पर 19 दिसंबर से जारी हड़ताल आज चौथे दिन भी जारी रही। संघ के सचिव सियाराम सिन्हा ने जनकारी देते हुए बताया कि ग्रामीण डाक सेवकों की हड़ताल से रोजाना हो रहे महत्वपूर्ण कार्य स्पीड पोस्ट, रजिस्ट्री, पार्सल, काल लेटर सहित सभी महत्वपूर्ण कार्य बंद है। जिससे आम जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
श्री सिन्हा ने केन्द्रीय संचार मंत्री से जनता को होने वाली असुविधाओं के मद्देनजर तत्काल प्रभाव से ग्रामीण डाक सेवकों को नियमित करने एवं वेतन वृध्दि करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि इस बार ग्रामीण डाक सेवक आरपार की लड़ाई लडऩे की मानसिकता बना चुके है। जबतक उपरोक्त मांगें पूरी नहीं होंगी ग्रामीण डाक सेवकों का धरना अनिश्चित काल तक जारी रहेगा।
यह भी देखें : कर्ज माफी के लिए सरकार ने किया मापदंड तैयार…30 नवंबर 2018 तक बकाया सभी अल्पकालीन कृषि ऋण माफ….