336 नए मरीज, 3 की मौत: छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ रहा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा… प्रदेश में आज मिले 336 नए मरीज… 3 की हुई मौत… स्वास्थ्य विभाग ने की पुष्टि… रायपुर जिले से सर्वाधिक 184 केस…

अभी-अभी कुल नए 74 कोरोना से पीड़ित पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई, जिसमें जिला:
- रायपुर से 52,
- राजनांदगांव से 14,
- बिलासपुर से 04,
- बालोद से 02,
- कोरिया से 02
आज पाए गए पॉजिटिव मरीजों की अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती प्रक्रिया जारी है।
• छ.ग. प्रांत के विभिन्न जिलों के पूर्व में भेजे गए सैम्पल्स जिनकी रिपोर्ट आज प्राप्त हुई है, उन 32 पॉजिटिव मरीजों की जानकारी आज अपडेट बुलेटिन में शामिल की गई है। (जिला दंतेवाड़ा से 17 व गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही से 15)। उल्लेखनीय है कि समस्त धनात्मक प्रकरणों पर कोरोना नियंत्रण एवं उपचार संबंधी गतिविधियां स्वास्थ्य विभाग द्वारा पूर्व से ही आरंभ की जा चुकी है।
• दिनांक 30.07.2020 को सड्डू रायपुर निवासी पुरूष को एम्स, रायपुर में मृत अवस्था में लाया गया था, मृतक को एक दिवस पूर्व से छाती तथा पेट में दर्द की शिकायत थी, मृतक का सैम्पल कोविड पॉजिटिव पाया गया।
#COVID19 UPDATE#ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @Niharikaspeaks pic.twitter.com/vdqyD1fbqK
— Health Department CG (@HealthCgGov) July 31, 2020