छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने प्रदेशवासियो को दी रक्षाबंधन की बधाई…कहा रक्षाबंधन भाई-बहन के रिश्तों के प्रेम और सम्मान का त्यौहार है

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने प्रदेशवासियों को रक्षाबंधन की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि रक्षाबंधन भाई-बहन के रिश्तों के प्रेम और सम्मान का त्यौहार है।





WP-GROUP

इस दिन बहनें भाई के कुशल क्षेम की मंगल कामना करते हुए रक्षा सूत्र बांधती हैं और भाई बहनों की सदा रक्षा करने का वचन देते हैं। समूचे जगत में भाई-बहन रक्षाबंधन का यह पर्व भारतीय संस्कृति का अहम त्यौहार है, जो धर्म जाती के साथ साथ विविधता में एकता का संदेश भी देता है।

यह भी देखें : 

किड्स कॉलेज के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने CRPF जवानों के साथ मनाया राखी और स्वतंत्रता दिवस….65 वी बटालियन कैम्प बच्चों के साथ CRPF जवान जमकर थिरके…प्यारे बच्चों ने जवानों के कलाइयो में बांधी राखी, जवानों ने भी देशवासियों की जिंदगीभर रक्षा करनें का किया वादा …

Back to top button
close