दीक्षांत समारोह: गगनदीप-दीपिका को सर्वाधिक स्वर्ण पदक

रायपुर। पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति स्वास्थ्य विज्ञान एवं आयुष विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह मेडिकल कॉलेज स्थित सभागार में चल रहा हैं। समारोह में मेडिकल,डेन्टल,आयुर्वेद,होमियोपैथी,नर्सिंग और फिजियोथैरेपी संकायों में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले 26 विद्यार्थियों को 38 स्वर्ण पदक और प्रावीयता प्रमाण पत्र से अलंकृत किया जाएगा। इनमें 17 विश्वविद्यालय और 21 दानदाताओं के नाम से स्वर्णपदक हैं। पंडित जेएनएम मेडिकल कॉलेज के गगनदीप सिंह सलूजा और दीपिका पांडे को सर्वाधिक स्वर्ण पदक दिए जाएंगे। वहीं गुंजन सलुजा, यशस्वी पाण्डेय, हेमपुष्पा चौहान,आसिमा डेनियल, प्रियंका परिदा को दो-दो स्वर्ण पदक दिए जाएंगे। दिक्षांत कार्यक्रम उपरांत पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति स्वास्थ्य विज्ञान एवं आयुष विश्वविद्यालय के नवीन भवन का लोकार्पण भी आज किया जाएगा। केन्द्रीय मंत्री जेपी नड्डा,राज्यपाल बलरामदास टंडन और मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के हाथों लोकार्पण होगा।