छत्तीसगढ़

2019-22 तक खत्म नहीं होगा नक्सल आंदोलन, प्रधानमंत्री के दौरे से पहले मिला नक्सली पर्चा

बीजापुर। बीजापुर जिले में मिले नक्सली पर्चे में नक्सलियों ने वर्ष 2019-22 तक नक्सल आंदोलन के खत्म नहीं होने की बात कही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बीजापुर दौरे के पहले से मिले इस पर्चे से हड़कंप मच गया है।


माओवादियों के दक्षिण बस्तर सब जोनल ब्यूरो की ओर से जारी किए गए प्रेस नोट में नक्सलियों ने स्वीकार किया है कि तड़पाल, कलेड़ा और मोददुम मुठभेड़ में दर्जनों नक्सली मारे गए। इससे बड़ा नुकसान हुआ है। नक्सलियों ने इस पर्चे में पटनम के भाजपा नेता जगदीश और पीएमजीएसवाय के ठेकेदार की हत्या की जिम्मेदारी भी ली है। नक्सलियों ने सुकमा के किस्टारम के कासाराम में एंटीलैंडमाइन हमले में 9 जवानों की हत्या कर 4 हथियार लूटने का दावा भी किया है।

यह भी देखे – मुठभेड़ में मारे गए 3 हार्डकोर नक्सली

Back to top button