Breaking Newsछत्तीसगढ़वायरलस्लाइडर

सडक़ पार करते समय पानी के तेज बहाव में बहा ट्रक, 3 लोग बाल-बाल बचे

धमतरी। धमतरी जिले में कुकरेल नाले के पास गुजरी सडक़ पर बारिश का तेज बहाव के सामने एक ट्रक भी टिक नहीं पाया और वह पानी के तेज बहाव में बहकर गहरे पानी में जा फंसा। इस हादसे के दौरान ट्रक का चालक, परिचालक सहित तीन लोग बाल-बाल बच गये। तीनों ट्रक से कूदकर अपनी जान बचा ली।


प्रदेश में लगातार हो रही मुसलाधार बारिश के कारण धमतरी जिले के सभी नदी, जलाशय व नाले उफान पर है। इसकी वजह से शहर के कई इलाकों की सडक़ों पर भी बाढ़ का तेज बहाव चल रहा है। जिले के कुकरेल नाला भी उफान में होने के चलते यहां से गुजरी सडक़ के ऊपर भी पानी का तेज बहाव चल रहा है। ऐेसे में आज एक ट्रक इस तेज बहाव के बावजूद सडक़ को पार करने का प्रयास किया, लेकिन ट्रक पानी के तेज बहाव के सामने टिक नहीं पाया और ट्रक बहाव में बह गया। हालांकि इस हादसे के समय ट्रक का चालक व परिचालक सहित तीन लोग ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाने में कामयाब रहे। जिसके चलते यहां बड़ी घटना होते-होते टल गई। ट्रक पानी के बहाव में बहकर गहरे पानी में जाकर फंसा हुआ है। जिसे बारिश थमने के बाद ही निकालने का प्रयास किया जाएगा।

यह भी देखें : बारिश के बीच विधायक विश्राम गृह संगवारी भी डूबा

Back to top button
close