छत्तीसगढ़ : कोयले से भरी मालगाड़ी के चार डिब्बे पटरी से उतरे…12 घंटे के भीतर हुई दूसरी घटना…कई गाडिय़ां प्रभावित

जांजगीर-चांपा। कोरबा से कोयला भरकर बिलासपुर की ओर जा रही मालगाड़ी की दो बोगी आज दोपहर चांपा यार्ड के पास पलट गई। शनिवार की शाम भी मालगाड़ी का 4 पहिया इसी जगह पर पटरी से उतर गया था।
लगातार दूसरे दिन हुए इस हादसे से रेल अमला भी सकते में है। मालगाड़ी का यह हादसा अप लाइन में हुआ है। इस वजह से कोरबा की ओर आवागमन करने वाली ट्रेनें बुरी तरह प्रभावित है।
ज्ञात हो कि अभी चांपा में पखवाड़े भर से नॉन इंटर लॉकिंग का काम चल रहा था। इस वजह से कई यात्री ट्रेनों को रद्द कर दिया गया था। इंटर लॉकिंग का काम पूरा करने तथा इन रेल लाइनों में ट्रायल करने के बाद इसमें ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया है, लेकिन दो दिन में 2 हादसे से रेल प्रशासन सवालों के घेरे में है।
दो दिन में हुए 2 हादसे को लेकर रेल प्रशासन का कोई भी जिम्मेदार अधीकृत तौर पर बयान देने तैयार नहीं है।
01. 18237 (GAD-ASR) now controlled at KRBA from 12:05 hrs to be regulated at KRBA for 720″ minute.
02. 13288(PNBE-DURG) passing BSP On 03.2.19 will be regulated
in CKP Division.
03. 22884(PNBE-BSP) Sch to Arrive BSP on 03.2.19 will be regulted in CKP divison.
04. 22910(PURI-BL) Passing BSP On 03.2.19 will be regulated in ECOr system
02. Re-Sch Train :
01. 18517(KRBA-VSKP) Link Exp Sch Dep: 16:00 hrs is R/Sch at 01:00 hrs on 04.2.19
Cancellation /Short Termination:
68733(GAD-BSP ) JCO on 03.2.19 reamain cancelled same rake will work 68745 ex GAD on 04.2.19
58212(BSP-GAD) pass JCO 03.2.19 reamain cancelled and 18239 Exp JCO 03.12.19 will reamin cancelled between GAD-BSP
68746(R-GAD) local JCO 03.2.19 will short terminate at BSP and the same rake will work 68719 Local Ex BSP on 03.2.19
68732/68731 (BSP-GAD-BSP) local JCO 03.2.19 will reamin cancelled and same rake will work 68740 Local on 04.2.19
58204(R-GAD) pass JCO 03.2.19 will short terminate at BSP and the same rake will work 58203 Pass Ex BSP on 04.2.19
58111(TATA-ITR) pass JCO 03.2.19 will short terminate at JSG
58213(-TIG-BSP) Pass JCO On 03.2.19 will reamain cancelled
यह भी देखें :
बिहार में बड़ा रेल हादसा : सीमांचल एक्सप्रेस की 11 बोगियां पटरी से उतरीं, 7 यात्रियों की मौत