क्राइमछत्तीसगढ़

रायपुर : कुख्यात सीरियल किलर गिरफ्तार…पिछले साल पुलिस कस्टडी से फरार हो गया था…साधु बनकर काट रहा था फरारी…7 हत्याओं का है आरोपी….

रायपुर। कुकुरबेडा कांड में 7 हत्या करने वाला सीरियल किलर अरुण चंद्राकर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अरूण पर 2012 में 7 सीरियल हत्या करने का आरोपी है। लेकिन साल दुर्ग ले जाते हुए पुलिस कस्टडी से फरार हो गया था।



बताया जा रहा है कि इस दौरान वह साधु बनकर महाराष्ट्र के गोंदिया और कई इलाकों में फरारी काट रहा था। आज 3 फरवरी को अपनी बेटी का बर्थडे मनाने वह रायपुर आया था, तभी लोगों की मदद से सरस्वती थाना पुलिस ने उसे किया गिरफ्तार। अरूण को दौड़कर पकडऩे वालों में अनिकेत ध्रुव व अरुण की साली भी शामिल है।

यह भी देखें : PM मोदी की वजह से शादी का दावा करने वाले शख्स पर महिला ने लगाया उत्पीड़न का आरोप 

Back to top button