
रायपुर। भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में शनिवार को विधानसभा में मिली हार की समीक्षा के लिए कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाई गई थी जिसमें जमकर हंगामा हुआ। हंगामे के बीच समाचार कवर कर रहे एक पत्रकार के साथ कार्यकर्ताओं ने मारपीट की।
मारपीट में पत्रकार को चोट आई है। घटना की खबर मिलते ही वहां काफी संख्या में मीडिया कर्मचारी पहुंच गई। घटना के विरोध में पत्रकार एफआईआर दर्ज कराने की तैयारी कर रहे हैं।
प्रेस क्लब के महासचिव प्रशांत दुबे ने कहा कि इस तरह की घटना निदनीय है। पत्रकार के साथ मॉब लिंनचिग बीजेपी आफिस के अंदर की गई। हम सब साथी इसका विरोध करते है और जब तक कार्रवाई नही होगी पत्रकार भाजपा आफिस के बाहर धरने पर बैठे रहेंगे।
ज्ञात हो कि भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव अग्रवाल की ओर से बैठक बुलाई गई थी। इस बैठक पूर्व विधायक और रायपुर ग्रामीण से प्रत्याशी रहे नंदे साहू भी पहुंचे थे। नंदे साहू को देखते ही राजीव अग्रवाल ने कह दिया कि आप बैठक में अपेक्षित नहीं हैं।
इतना सुनते ही नंदे साहू ने कहा कि वे भाजपा के कार्यकर्ता हैं, वे भी अपनी बात रखने आए हैं। इसी बात को लेकर दोनों में जमकर बहसबाजी हुई। देखते ही देखते ही वहां उपस्थित दोनों पक्षों व अन्य कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी शुरू कर दी और जमकर हंगामा होने लगा।
इस बीच बैठक की समाचार कवर करने पहुंचे एक न्यूज पोर्टल के पत्रकार ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना रहा था, जिसे देख भाजपा कार्यकर्ता नाराज हो गए। भाजपा कार्यकर्ताओं ने पत्रकार के साथ हाथापाई शुरू कर दी। उनका मोबाइल छीनकर उसमें रिकॉर्ड किए गए वीडियो को डिलीट कर दिया। घटना की जानकारी लगने के बाद पत्रकारों में आक्रोश है
यह भी देखें : सुकमा में दो ईनामी नक्सली गिरफ्तार…विस्फोटक बरामद…