Breaking Newsखबरीलाल EXCLUSIVEवायरलसियासतस्लाइडर

VIDEO : हार की समीक्षा बैठक में दिखा ये नजारा…जब हाथ पकड़कर उठाए गए पूर्व विधायक और ग्रामीण भाजपा से प्रत्याशी रहे ये नेता…

रायपुर। भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में शनिवार को जमकर हंगामा हुआ। दरअसल, यहां विधानसभा में मिली हार की समीक्षा के लिए भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव अग्रवाल की ओर से बैठक बुलाई गई थी। इस बैठक पूर्व विधायक और रायपुर ग्रामीण से प्रत्याशी रहे नंदे साहू भी पहुंचे थे।

वहीं बैठक का एक अन्य वीडियो भी द खबरीलाल.कॉम को मिला है, जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि भाजपा ग्रामीण के प्रत्याशी और पूर्व विधायक नंदे साहू को कैसे हाथ पकड़ा उठाया जा रहा है।



वैसे हार के बाद लगातार भाजपा की समीक्षा बैठक हंगामा होते आ रहा है। कार्यकर्ताओं ने तो साफतौर पर ही कहना शुरू कर दिया गया है कि चुनाव के दौरान उनको सुना तक नहीं गया। लिहाजा अब समीक्षा बैठक में कार्यकर्ताओं का गुस्सा फूट रहा है।


यह भी देखें : 

VIDEO : छत्तीसगढ़ : हार की समीक्षा बैठक में भाजपाइयों का जमकर हंगामा…पूर्व विधायक नंदे साहू के आने पर जिला अध्यक्ष ने जताई आपत्ति तो माहौल गर्माया… समर्थक हुए आमने-सामने

Back to top button
close