छत्तीसगढ़

फूलों से सजेगा पूनरासर हनुमान जी का दरबार

रायपुर । पूनरासर बालाजी की अद्भुत एवं अलौकिक ज्योत रविवार शाम 7.30 बजे से रामनाथ भीमसेन भवन में की जाएगी, जिसमें पूनरासर बालाजी मंदिर के मुख्य पुजारी हनुमान जी के कृपापात्र रतन लाल बोथरा करेंगे। प्रचार-प्रसार संयोजक अरविंद डागा व पंकज पेड़ीवाल ने बताया कि सुबह 8 बजे से बालाजी की मूर्ति की स्थापना व सामुहिक पूजन होगा। उन्होंने बताया कि दोपहर डेढ़ बजे से सामुहिक संगीतमय सुंदरकांड गोंदिया के मितेश भाई परमार व ग्रुप द्वारा किया जाएगा। इस सुन्दरकाण्ड पाठ को पूरा पढऩे वालों के लिए विशेष बगीचा बैठक व्यवस्था की गई है । शाम को पांच बजे से कानपुर के कलाकारों द्वारा हनुमत झांकी व नृत्य भी होगा। कार्यक्रम प्रभारी रमेश सोमानी व रितेश झंवर ने बताया कि हनुमान जी के दरबार को कोलकाता के कुशल कारीगरों द्वारा भव्य व आकर्षक रूप दिया गया है। ज्योत के समय सवामणी भोग लगाया जाएगा, जिसका वितरण समस्त भक्तों को किया जाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए रमेश सोमानी, शिवनारायण मूंधड़ा, नरेंद्र डागा, गोपाल रातुसरिया, प्रहलाद पेड़ीवाल, रितेश झंवर, अरविंद डागा, रमेश झंवर, पंकज पेड़ीवाल, हेमंत तोतला, योगेश सोमानी, अभिषेक रातुसरिया, संजय झंवर, संदीप डागा, जयकिशन मोहता, पवन मोहता, प्रकाश भट्टर, भंवरलाल लाहोटी,
जगदीश मोहता, पवन झंवर, दिनेश बाहेती, राकेश सोमानी, मुरली गिलड़ा, राजेश सोनी, विश्वनाथ राठी, राजू सोमानी, अशोक सोमानी
रामेश्वर लाहोटी, एवं दीपक झंवर का विशेष योगदान है।

Back to top button
close