छत्तीसगढ़

बच्चों के साथ नहर में नहाने गई महिला लापता…एक का शव मिला…

रायपुर। अभनपुर जिले के कोलियारी गांव स्थित ऐनीकेट नहर में बच्चों के साथ नहाने गई महिला नहर में बह गई है, वहीं एक बच्ची की शव नहर किनारे खेत में मिला है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कोलियारी गांव स्थित ईट्टा भट्ठा में मजदूरी करने वाली महिला सहबाई अपने पांच बच्चों के साथ नहर में नहाने गई थी। चार बच्चे नहाकर घर वापस आ गए थे लेकिन घंटों बाद जब महिला वापस नहीं आई तो बच्चों ने नहर के पास जानकर देखा तो नहर किनारे महिला के कपड़े पड़े मिले।



इसकी सूचना बच्चों ने ईट भट्ठा व आस पास के लोगों को दिया तो घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने आशंका जाहिर की है कि महिला के साथ 5 वर्ष की बेटी भी नहा रही थी उसको बचाने के चक्कर में महिला व बच्ची दोनों बहाव में बह गए होंगे। बच्ची का शव नहर से दूर खेत में मिला है। लेकिन अभी महिला की खोजबिन में पुलिस लगी हुई है।

यह भी देखें : 

दुल्हन ने कर रखा था सरप्राइज प्लान…लीक हुई तो आ गई सहेलियों की आफत…कराया ये टेस्ट…

Back to top button
close