Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

अंतागढ़ टेपकांड: आनंद छाबड़ा को हटाया गया…अब आईजी जीपी सिंह की निगरानी में होगी जांच…

रायपुर। बहुचर्चित अंतागढ़ टेपकांड की जांच अब आईजी जीपी सिंह की निगरानी में होगा। पुलिस मुख्यालय (पीएचक्यू) से डीजीपी डीएम अवस्थी ने इसका आदेश जारी करते हुए अंतागढ़ टेपकांड की जांच आनंद छाबड़ा की जगह आईजी जीपी सिंह के निगरानी में करने का आदेश जारी किया है। आनंद छाबड़ा से जांच का जिम्मा वापस लेना एक बड़ा निर्णय है।

सूत्रों की माने तो जांच शुरू होने तथा कई संदेहियों से पूछताछ किए जाने के बाद अचानक जांच का जिम्मा जीपी सिंह को दिया जाना बेहतद अहम माना जा रहा है। एसआईटी की जांच में अब तक प्रकरण से जुड़े कई संदेहियों से पूछताछ हो चुकी है।

जांच का दायरा बढऩे के बाद अचानक टीम में हुए फेरबदल को लेकर अटकलों का बाजार भी गर्म हो गया है। पीएचक्यू ने 27 जनवरी को एसआईटी का गठन किया था। इसमें आनंद छाबड़ा की निगरानी में एसपी नीतू कमल, डीएसपी अभिषेक माहेश्वरी सहित अन्य पुलिस अफसरों को शामिल किया गया है।



ज्ञात हो कि अंतागढ़ टेपकांड में कई बड़े चेहरों के नाम सामने आए थे। इस मामले में कांग्रेस ने विपक्ष में रहते हुए काफी हंगामा किया था और इसे लोकतंत्र का चीरहरण तक की संज्ञा दे दी थी। कांग्रेस शुरू से ही इस मामले में निष्पक्ष जांच की मांग करती आ रही है।

राज्य में सत्ता परिवर्तन होने के बाद कांग्रेस सरकार ने जहां नॉन मामले में पुन: जांच कराने का ऐलान किया था तो वहीं अंतागढ़ टेपकांड की जांच के लिए भी एसआईटी जांच का ऐलान किया था। इसी कड़ी में वर्तमान में एसआईटी मामले की सूक्ष्मता से पड़ताल कर रही है।

यह भी देखें : 

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज से यूपी-बिहार के दौरे पर…4 को लौटेंगे…

Back to top button
close