Breaking Newsक्राइमछत्तीसगढ़स्लाइडर

VIDEO: राजधानी के चंगोराभाठा में सराफा कारोबारी को गोली मार जेवर से भरा बैग लूटकर भागे…पिता-पुत्र घायल…तीन नकाबपोश युवकों ने दिया घटना को अंजाम…

रायपुर। शुक्रवार की रात राजधानी रायपुर में बाइक सवार लुटेरों ने एक सराफा कारोबारी को गोली मारकर लाखों के जेवरात लूट कर भाग गए। घटना चंगोराभाठा के मैना बार के पास की है। पुलिस रात भर पूरे शहर में नाकेबंदी कर वाहनों की तलाश करते रहे लेकिन लुटेरों को कोई सुराग नहीं मिल पाया।

पुलिस ने बताया कि लाखेनगर निवासी सराफा व्यापारी जसराज सोनी का चंगोराभाठा में सांईनाथ ज्वेलर्स के नाम से दुकान है। कल रात लगभग 9 दुकान बंद कर जसराज अपने बेटे मोहित सोनी के साथ अपने घर लाखेनगर वापस लौट रहे थे।

रोज की तरह दोनों दुकान बंद करने से पहले जेवर को एक बैग में रखकर एक्टीवा वाहन से जा रहे थे। तभी तीन बाइक सवार लुटेरों ने मैना बार के पास उन्हें रोककर मारपीट करते हुए बैग छीनने की कोशिश की।



इस बीच एक नकाबपोश युवक ने कट्टा निकाल कर जसराज को गोली मार दी और जेवरात से भरे बैग लूट कर भाग गए। जसराज के पेट पर गोली लगी है। वहीं बेटे मोहित भी मारपीट में घायल हो गए हैं। दोनों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जसराज सोनी की हालत गंभीर बताई जा रही है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे गए। पुलिस ने लुटेरों को पकडऩे के लिए तत्काल शहर एवं शहर से बाहर निकले वाले रास्तों पर नाकेबंदी की और एक-एक गाडिय़ों की तलाश शुरू की लेकिन लुटेरों का कुछ पता नहीं चल पाया।

यह भी देखें : भिलाई में घर घुसकर ट्रांसपोर्टर की गोली मारकर हत्या…अज्ञात हमलावरों का अब तक कोई सुराग नहीं…

Back to top button
close