देश -विदेशस्लाइडर

राष्ट्रीय पुलिस अकादमी की ट्रेनिंग में सिर्फ 3 आईपीएस अधिकारी पास, 119 फेल

नई दिल्ली। हैदराबाद स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी में चौंकाने वाले नतीजे सामने आए हैं। इस साल इंडियन पुलिस सर्विस (आईपीएस) में चुने गए 122 में से 119 ऑफिसर पुलिस एकेडमी की परीक्षा में फेल हो गए हैं। इस परीक्षा में सिर्फ 3 आईपीएस अधिकारी ही पास हो पाए हैं। आईपीएस में चुने जाने के बाद सेवा देने के लिए सरदार वल्लभभाई पटेल नेशनल पुलिस एकेडमी से ग्रेजुएशन के दौरान अफसरों को एग्जाम पास करना जरूरी होता है। एक अंग्रेजी अखबार के अनुसार, हालांकि इस परीक्षा में पास होने के बाद भी उन्हें आगे मौके दिए जाएंगे और अभी सभी ऑफिसर्स को ग्रेजुएट घोषित कर दिया है।



रिपोर्ट्स के अनुसार ऑफिसर्स को ग्रेजुएट घोषित करने के साथ प्रोबेशनर बना दिया गया है, हालांकि अगले प्रयासों में भी परीक्षा पास ना होने पर उन्हें सेवा से बाहर किया जा सकता है। बताया जा रहा है कि पहली बार इतने खराब नतीजे जारी हुए हैं, जबकि इससे पहले साल 2016 में दो आईपीएस अधिकारी ही असफल हुए थे, जबकि इस बार तीन उम्मीदवार ही पास हुए हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार फॉरन पुलिस फोर्स के सभी अफसर फेल हो गए हैं। अब अधिकारी एक बार फिर परीक्षा में भाग लेंगे। अधिकारियों के फेल होने के बाद भी उन्हें नियुक्ति दी जानी होती है।

यह भी देखें : पूर्व केंद्रीय मंत्री चिदंबरम के घर चोरी, करोड़ों के हीरे-जवाहरात गायब, एक लाख 10 हजार नकदी और 6 साड़ियां ले गए चोर

Back to top button
close