
रायपुर। लोकसभा चुनाव के पूर्व पेश किए गए बजट को लेकर लगातार प्रक्रिया आ रही है जिसमें कुछ इसे निराशा जनक तो किसी ने आम जनता के हित में बताया है लेकिन छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा जारी बजट में काफी उम्मीदे थी की चुनावी वर्ष को देखते हुए कुछ अच्छी घोषणा होगी लेकिन किसानों को मात्र 6 हजार रूपए देने की बात कही है।
इसका मतलब है 5 सौ रूपए महीना जो वृद्वा पेंशन, विकलांग पेंशन के तहत इन्हें दिया जाता है उनसे भी नीचे स्तर पर किसानों को रखा गया हैं रही बात इनकम टैक्स में छूट की तो यहां लोगों के पास इनकम है ही नहीं तो टैक्स कहां से देंगें। जीएसटी,नोटबंदी में सबकी हालत खराब कर दी हैं।
यह भी देखें : नान दफ्तर में EOW…एसपी के नेतृत्व में टीम पहुंची…खंगाले जाएंगे कागजात…