छत्तीसगढ़सियासत

VIDEO: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बजट को लेकर कहा…किसानों को दिया जा रहा है मात्र 6 हजार यानि 5 सौ महीना…टैक्स में छूट लोगों के पास इनकम ही नहीं तो छूट कैसा…जीएसटी,नोटबंदी ने किया सबकी हालत खराब

रायपुर। लोकसभा चुनाव के पूर्व पेश किए गए बजट को लेकर लगातार प्रक्रिया आ रही है जिसमें कुछ इसे निराशा जनक तो किसी ने आम जनता के हित में बताया है लेकिन छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा जारी बजट में काफी उम्मीदे थी की चुनावी वर्ष को देखते हुए कुछ अच्छी घोषणा होगी लेकिन किसानों को मात्र 6 हजार रूपए देने की बात कही है।

इसका मतलब है 5 सौ रूपए महीना जो वृद्वा पेंशन, विकलांग पेंशन के तहत इन्हें दिया जाता है उनसे भी नीचे स्तर पर किसानों को रखा गया हैं रही बात इनकम टैक्स में छूट की तो यहां लोगों के पास इनकम है ही नहीं तो टैक्स कहां से देंगें। जीएसटी,नोटबंदी में सबकी हालत खराब कर दी हैं।

यह भी देखें : नान दफ्तर में EOW…एसपी के नेतृत्व में टीम पहुंची…खंगाले जाएंगे कागजात… 

Back to top button
close