VIDEOछत्तीसगढ़वायरल

EXCLUSIVE, VIDEO: रायपुर-जीई रोड, अनुपम गॉर्डन के पास चलती कार में लगी आग…अफरातफरी…

रायपुर। राजधानी के अनुपम गॉर्डन के पास बिजनेस पार्क के ठीक सामने एक चलती कार में आग लग गई। घटना दोपहर करीब 1.30 बजे की बताई जा रही है। समाचार लिखे जाने तक कार में लगी आग को बुझाया नहीं जा सका है। कार फिलहाल किसकी और आग कैसे लगी, इस बारे में कुछ जानकारी नहीं मिल पाई है।

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

जीई रोड के बीच सडक़ पर आग लगते ही लोग सकते में आ गए…वहीं आग बुझाने काफी कोशिश की जा रही है। बताया जा रहा है कि बिजनेस पार्क के दुकान वालों ने आग बुझाने काफी मदद की। दुकानों से फायर सिस्टम लाकर आग बुझाने का प्रयास किया गया, लेकिन आग फिर भडक़ उठती थी।

कार अशोका रतन निवासी सुधीर जैन की है। बताया जा रहा है कि वे किसी काम से अपनी कार क्रमांक एमपी 48 सी 3204 से कुम्हारी जा रहे थे। जैसे ही कार मारुति बिजनेस पार्क के पास पहुंची तो अचानक कार के बोनट से धुआं निकलने लगा। आसपास के लोगों ने इसकी जानकारी कार चालक को दी। कार चालक सुधीर जैसे ही नीचे उतरा तो कार में आग तेजी से फैलने लगी। मौके पर पहुंची दमकल विभाग के टीम ने आग को बुझा लिया है।

देखें वीडियो….


यह भी देखें : छत्तीसगढ़ : क्या आपके घर भी लगा है केबल…तो जरूर पढ़ें ये खबर…क्योंकि पूरे प्रदेश में आज नहीं चल रहा टीवी…आखिर क्या वजह है… 

Back to top button
close