खेलकूद

109 रन पर सिमटी अफगानिस्तान की पारी, इंडिया VS अफगानिस्तान पहला टेस्ट

भारत और अफगानिस्‍तान के बीच बेंगलौर के एम. चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम खेले जा रहे ऐतिहासिक टेस्‍ट मैच का आज यानि शुक्रवार को दूसरा दिन है. पहले दिन टीम इंडिया के कप्‍तान अजिंक्‍य रहाणे ने टॉस जीतकर बल्‍लेबाज़ी का फैसला किया, जिसे शिखर धवन और मुरली विजय की ओपनिंग जोड़ी ने अपने शतकों से सही साबित किया.

शिखर ने 107 रन की शानदार पारी खेली और वह मैच के पहले दिन लंच से पहले शतक लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए. शिखर धवन ने वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 99 रन बनाए थे. वहीं मुरली विजय ने भी 105 रन की अच्‍छी पारी खेली.



इसके अलावा केएल राहुल ने 54 रन, चेतेश्‍वर पुजारा ने 35, रहाणे ने दस और दिनेश कार्तिक ने चार रन बनाए. पहले दिन के आखिरी सत्र में अफगानिस्‍तान के गेंदबाज़ों ने दमदार वापसी की. एक वक्‍त टीम इंडिया का स्‍कोर एक विकेट पर 280 रन था, लेकिन दिन का खेल खत्‍म होने पर स्‍कोर 347/6 रहा.

मैच के दूसरे दिन अफगानिस्‍तान के गेंदबाज़ क्‍या रंग दिखाते हैं, यह देखने वाली बात होगी.

यह भी देखें : फ्लाइट में क्यों, चेहरा छुपाकर बैठे टीम इंडिया के खिलाड़ी, फोटो वायरल

Back to top button
close