
रायपुर। छत्तीसगढ़ होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी कल 21 मई को पहली उम्मीदवारों की सूची जारी करेगी। पार्टी के प्रदेश प्रभारी गोपाल राय द्वारा कल दोपहर 1 बजे आशीर्वाद भवन में उक्त घोषणा की जाएगी। उक्त जानकारी देते हुए पार्टी के प्रदेश संयोजक डॉ.संकेत ठाकुर ने बताया कि आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी एवं दिल्ली सरकार के श्रम मंत्री गोपाल राय अपने चार दिवसीय प्रवास पर रहेंगे।
श्री राय कल सुबह 21 मई सोमवार को सुबह आशीर्वाद भवन, बैरन बाजार, महिला पुलिस थाना के पास रायपुर में प्रत्याशी प्रशिक्षण कार्यशाला में ट्रेनिंग देगें। उसी दिन दोपहर 1 बजे प्रत्याशी घोषणा हेतु प्रेस वार्ता भी लेंगे। इसके बाद शाम को इसी भवन में ही परिचर्चा विजन छत्तीसगढ़: मेरा दृष्टिकोण पर गणमान्य नागरिकों के साथ संवाद करेंगे। 22 मई को प्रदेश प्रभारी गोपाल राय सुबह 9 बजे के नियमित विमान से दिल्ली प्रस्थान करेंगे।