छत्तीसगढ़स्लाइडर

बड़ी लापरवाही, सीएम के हेलीकॉप्टर ने लगाई आग, जल गए खेत

रायपुर। महासमुंद में सीएम रमन सिंह का हेलीकॉप्टर उतरने के लिए लगाए गए धुएं की वजह से आसपास के खेत आग की चपेट में आ गए। शनिवार को महासमुंद जिले के अंतर्गत आने वाले सराईपाली में एक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे।

बताया जाता है कि शनिवार को संकेत देने के लिए धुंआ किया गया था। हेलीकॉप्टर उतरा तो उसकी तेज हवा से लगाई आग फैल गई और पास के खेतों में चिंगरी गिरी, जिसकी वजह से आग लग गई। जिस वक्त आग लगी सारा अमला सीएम की अगुवाई में लगा हुआ था, जब रमन सिंह हेलीपेड से निकल गए तो एक सिपाही ने खेत में लगी आग को देखा। उसके बाद हडकंप मच गया। आनन-फानन में फायर ब्रिगेड की गाडिय़ों को आग बुझाने के लिए लगाया गया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आगू को काबू कर लिया गया। हालांकि इस संबंध में कोई भी अधिकारी कुछ कहने से बच रहा है, लेकिन इसे बड़ी चूक माना जा रहा है। आग की वजह से हेलीकॉप्टर और वहां मौजूद लोगों को भी हानि पहुँच सकती थी।

 

Back to top button
close