गुजरात की तरह आरक्षण पाने छत्तीसगढ़ में भी करना होगा संघर्ष

रायपुर। साहू मन ला भी गुजरात के आंदोलन जईसे आंदोलन 27 प्रतिशत आरक्षण पाए बर करे ला पड़ही। नई तो हमर हक हमला नई मिलय। ये बाते वित्त आयोग के अध्यक्ष चंद्रशेखर साहू ने समाजिक बैठक के दौरान कही। शनिवार को अखिल भारतीय तैलिक महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में इस बात की जोर-शोर से चर्चा हुई। बैठक में साहू समाज का एक मोबाइल एप भी लांच किया गया है। जिसके माध्यम से समाज की समस्त जानकारी प्राप्त की जा सकती है। लभांडी स्थित अग्रेसनधाम में साहू समाज के राज्यभर के पदाधिकारी जुटे थे। बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष जयदत्त क्षीरसागर ने भी शिरकत की उन्होंने कहा कि आरक्षण को लेकर समाज प्रधानमंत्री को ज्ञापन भी सौंपेगा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रायपुर संभाग के अध्यक्ष जयंत साहू ने सभी राष्ट्रीयदलों से आने वाले से आने वाले विधानसभा चुनाव में 20 सीटों की मांग की हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में साहू समाज की संख्या 56 लाख है जो की हर चुनावों में निर्णायक साबित होती है गैर दलिय आधार पर होने वाले पंचायत चुनावों में सबसे ज्यादा जनप्रतिनिधि चुनकर आते है बावजूद कोई भी राजनीतिक पार्टी विधानसभा एवं लोकसभा के चुनावों में उतना प्रतिनिधित्व करने का मौका नहीं देती जिसका वाजिब में समाज हकदार हैं।