Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार हरदेव चौबे का निधन

कोरबा। कटघोरा निवासी एवं कटघोरा टाइम्स के संपादक श्री हरदेव चौबे का 30 जनवरी को 85 वर्ष की आयु में आकस्मिक दु:खद निधन हो गया। वे अपने पीछे पुत्र संदीप चौबे एवं 7 पुत्रियां सहित भरा.पूरा परिवार रोता.बिलखता छोड़ गए हैं।

श्री चौबे के निधन की खबर से नगरजनों में शोक व्याप्त हो गया। उनके निधन से पत्रकारिता का एक युग समाप्त हो गया। आज उनकी अंतिम यात्रा निवास से कटघोरा के मुक्तिधाम पहुंची। मुखाग्नि पुत्र संदीप चौबे ने दिया।



उपस्थित नागरजनों ने पुरनम आंखों से स्वण् चौबे को अंतिम विदाई दी। दो मिनट का मौन धारण कर मृतात्मा की शांति व शोकाकुल परिवार को दु:ख की घड़ी सहन करने की शक्ति प्रदान करने ईश्वर से कामना की गई। श्री हरदेव चौबे के निधन पर कोरबा प्रेस क्लब ने भी गहरा दु:ख व्यक्त किया है।

यह भी देखें : रायपुर : घर से भागकर डोंगरगढ़ घूमने चले गए थे तीनों बच्चे…वापस आते ही रेलवे स्टेशन में मिले… 

Back to top button
close