छत्तीसगढ़यूथस्लाइडर

SAIL Recruitment 2019: 10वीं पास के लिए 275 पदों पर वैकेंसी…जल्द करें अप्लाई…

स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAIL), बोकारो ने 275 पदों की भर्तियों के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक उम्मीदवार ऑपरेटर-कम-टेक्नीशियन और अटेंडेंट-कम-टेक्नीशियन ट्रेनी पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

सभी उम्मीदवारों को निश्चित फॉर्मेट में SAIL की ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई लिंक के माध्यम से अप्लाई करना होगा। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 18 फरवरी है।

पदों की संख्या 
275

पद का नाम
ऑपरेटर-कम-टेक्नीशियन ट्रेनी (S-3) – 95
ऑपरेटर-कम-टेक्नीशियन (Boiler) – 10
अटेंडेंट-कम-टेक्नीशियन ट्रेनी (AITT) – 121
अटेंडेंट-कम-टेक्नीशियन ट्रेनी (ITI) – 49



शैक्षणिक योग्यता 
ऑपरेटर-कम-टेक्नीशियन ट्रेनी (S-3) : इस पद के लिए उम्मीदवारों का 10वीं पास होना जरूरी और मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग में तीन साल का फुल टाइम डिप्लोमा किया हो। इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, मेटालर्जी, केमिकल, सिरेमिक्स और इंस्ट्रूमेंटल किसी भी स्ट्रीम में किया हो।

ऑपरेटर-कम-टेक्नीशियन (Boiler): इस पद के लिए उम्मीदवारों का 10वीं पास होना जरूरी और मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग में बॉइलर कम्पेन्टेंसी में फर्स्ट क्लास सर्टिफिकेट तीन साल का फुल टाइम डिप्लोमा किया हो।

अटेंडेंट-कम-टेक्नीशियन ट्रेनी (AITT): इस पद के लिए उम्मीदवार का 10वीं पास होना जरूरी और साथ ही सरकरा के एनसीवीटी द्वारा संचालित ऑल इंडिया ट्रेड टेस्ट पास किया हो।

अटेंडेंट-कम-टेक्नीशियन ट्रेनी (ITI)- 10वीं पास हो और साथ ही इलेक्ट्रिशियन, मैकेनिस्ट, वेल्डर, फिटर, रिगर ट्रेड्स में आईटीआई किया हो।



आयु सीमा
ऑपरेटर-कम-टेक्नीशियन ट्रेनी (S-3), अटेंडेंट-कम-टेक्नीशियन ट्रेनी (AITT/ITI) : 28 साल
ऑपरेटर-कम-टेक्नीशियन (Boiler) – 30 साल

SAIL Recruitment 2019: ऐसे करें अप्लाई
– SAIL की ऑफिशियल वेबसाइट www.sail.co.in या www.sailcareers.com के करियर पेज पर जाए।
– अपनी योग्यता के बारे में ध्यानपूर्वक विज्ञापन पढें।
– Apply की लिंक पर क्लिक करें और I Agree पर क्लिक करें।
– जरूरी जानकारियां भरें।
– इस बात को सुनिश्चित कर लें कि सभी जानकारियां सही हो और उसके बाद सबमिट कर दें।

आवेदन की अंतिम तिथि
18 फरवरी, 2019

यह भी देखें : प्रेमी जोड़े ने पड़ोसी को किया VIDEO CALL, कहा…जीते जी एक साथ नहीं रह सकते तो क्या, मर तो सकते हैं…और फिर…

Back to top button
close