Breaking Newsदेश -विदेशस्लाइडर

फानी तूफान का तांडव: भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन…AIIMS को भारी नुकसान…देखें PHOTOS…

भुवनेश्वर। फानी तूफान ने ओडिशा में जमकर तांडव मचाया है। यहां पुरी और उससे सटे कई शहरों में 245 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली। भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन मे फानी तूफान की वजह से भारी नुकसान हुआ है। छत, दीवारें, होर्डिंग्स हवा में उड़ गए। जगह-जगह मलबा बिखरा पड़ा है।

भुवनेश्वर में रेलवे स्टेशन के पास कई इलाकों में पेड़ और बिजली के खंभे गिर गए हैं. रेलवे प्रशासन ने लोगों को स्टेशन से तूफ़ान ख़त्म होने तक दूर रहने के लिए कहा है।

भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक की छत तो पूरी तरह उड़ गई. इसके अलावा सीढिय़ों के बगल में लगे शेड भी तबाह हो गए हैं। कई जगह बसें और क्रेन पलटने की भी खबर है।





WP-GROUP

हालांकि, मौके पर बचाव दल मौजूद है और किसी तरह की जनहानि की खबर नहीं है। रेलवे प्रशासन मलबे को हटाने में लगा हुआ है।

भुवनेश्वर एम्स में भी भारी नुकसान हुआ है। फानी तूफान की वजह से पानी की कई टंकियां उड़ गई, बिजली के खम्बे गिर गए और एसी भी खराब हो गए है।

यह भी देखें : 

फानी तूफान का कहर…ओडिशा में जनजीवन प्रभावित…अब रफ्तार 160 किलोमीटर प्रतिघंटा…आंध्र की जगह बंगाल की ओर बढ़ा तूफान…देखें तस्वीरें कहर की…

Back to top button
close