देश -विदेशसियासत
जेटली का नाम गलत, राहुल को नोटिस

दिल्ली। वित्त मंत्री अरुण जेटली का नाम गलत लिखने पर राहुल को अवमानना का नोटिस जारी किया गया है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक ट्वीट में वित्त मंत्री के नाम की स्पेलिंग गलत लिखी थी, जिसे बीजेपी ने उनका अपमान बताया था।
सूत्रों के मुताबिक, राज्यसभा के उप-सभापति वेंकैया नायडू ने लोकसभा अध्यक्ष को राहुल के खिलाफ अवमानना कार्रवाई की सिफारिश की, जिसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष को नोटिस जारी हुआ। दरअसल राहुल लोकसभा के सदस्य हैं, ऐसे में उनके खिलाफ कार्रवाई का अधिकार लोकसभा स्पीकर को ही है। हालांकि संभावना है कि यह मामला विशेषाधिकार कमेटी को सौंप जा सकता है।