क्राइमछत्तीसगढ़स्लाइडर

रायपुर : स्कूटी लेकर घूमने निकले तीन बच्चे…वापस आने पर घरवालों ने डांटा…तो पैदल की निकल गए…आखिर कहां गए…अब तक नहीं चला पता…

रायपुर। राजधानी के उरला स्थित सुभाष नगर बीरगांव से एक साथ तीन बच्चों के लापता होने से हडक़ंप मचा हुआ है। ये बच्चे घर के बाहर ही खेल रहे थे, लेकिन अचानक ही लापता हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

वहीं आसपास के सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि लापता बच्चों में दो सगे भाई हैं। तीन बच्चों के लापता हो जाने की रिपोर्ट परिजनों ने उरला थाने में दर्ज करायी है।

मिली जानकारी के अनुसार उरला थाना सुभाषनगर बीरगांव निवासी दो सगे भाई नैतिक सिंह 12 वर्ष व गौरव 7 वर्ष एवं दोस्त अमनदीप 10 वर्ष घर के बाहर खेल रहे थे। परिजनों ने जब बाहर जाकर देखा तो तीनों बच्चे नही मिलने पर इसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज करायी है। पुलिस घर के बाहर व आस-पास की सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है।



इस मामले में जानकारी फिलहाल यह आ रही है कि कल यह तीनों बच्चे दोपहर को स्कूल से आने के बाद 3.00 से 4.00 के बीच घर से स्कूटी से घूमने निकले थे। इसके बाद जब लौट के आए तो घर वालों ने उन्हें डांटा जिसके बाद तीनों बच्चे गाड़ी खड़ी करके पैदल ही एक साथ घर से निकल गए, जिसके बाद अभी तक वापस नहीं आए हैं।

माना जा रहा है कि बच्चे घरवालों के डर से घर से निकल गए हैं। लेकिन पुलिस पूरी सतर्कता के साथ बच्चों की खोज में रात से जुटी हुई है। घर वालों का भी कहना है कि उन्होंने घूमने को लेकर डांटा था।

यह भी देखें : VIDEO: कार से दोस्त के घर जा रहा था…रास्ते में दो युवकों ने मांगी लिफ्ट…गाड़ी रोकते ही मारपीट शुरू कर दी और वाहन लेकर हो गए फरार…कुछ ही घंटे में गिरफ्तार… 

Back to top button
close