क्राइमछत्तीसगढ़

पांच माह से किशोरी के साथ बना रहा था संबंध…अपहरण कर लाया था रायपुर…

जांजगीर-चांपा। नाबालिग किशोरी को एक युवक बहला-फुसलाकर उसका अपहरण कर पिछले पांच माह से राजधानी रायपुर में रखा था। इस बीच उसके साथ शारीरिक संबंध भी बनाया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर किशोरी को उसके परिजनों के हवाले कर दिया है।

चांपा थाना प्रभारी राजेश चौधरी ने बताया कि बीते 21 सितंबर को चांपा थाने में भीखापारा चांपा निवासी सुनील दास महंत द्वारा 15 वर्षीय किशोरी का अपहरण करने संबंधी अपराध दर्ज हुआ था। पुलिस ने किशोरी की तलाश करने एक टीम तैयार की। टीम ने साइबर सेल की मदद से अपहृत किशोरी का पता लगा लिया।



किशोरी का अपहरण कर आरोपी ने उसे रायपुर में रखा था। पुलिस की टीम ने रायपुर जाकर अपहृत किशोरी के साथ आरोपी सुनील दास को पकड़ लिया। पुलिस ने किशोरी को उसके परिजनों के हवाले कर दिया है, वहीं आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

यह भी देखें : शक की आग में तप रही बहू ने उठाया ये खौफनाक कदम…सास को कुएं में फेंका… 

Back to top button
close