
रायपुर। छत्तीसगढ़ में लगातार डॉक्टरों के साथ हो रहे दुव्र्यवहार व मारपीट जैसी घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के आव्हान पर छत्तीसगढ़ के निजी अस्पतालों के डॉक्टर आज एक दिवसीय हड़ताल पर हैं।
इसके चलते आज ओपीडी सेवा बंद रखी गई है। निजी अस्पतालों में इलाज कराने वाले मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि मरीजों को परेशानी न हो इसे ध्यान में रखते हुए सरकारी अस्पतालों के ओपीडी सेवाएं आज सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक खुले रहेंगे।
विदित हो कि हाल ही में दुर्ग के स्पर्श अस्पताल में मरीज के परिजनों द्वारा डॉक्टर से मारपीट और हॉस्पिटल में तोडफ़ोड़ की घटना को अंजाम दिया था। इस घटना में अस्पताल द्वारा तोडफ़ोड़ करने वालों के खिलाफ थाने में एफआईआर भी दर्ज कराई थी लेकिन कुछ समय में ही उनको बेल मिल गई।
छत्तीसगढ़ में लगातार डॉक्टरों के साथ हो रही अत्याचार को देखते हुए आईएमए ने आज निजी अस्पतालों में ओपीडी सेवाएं बंद रखने का निर्णय लिया है। आईएमए के आव्हान पर आज राजधानी रायपुर सहित प्रदेशभर के निजी अस्पतालों में ओपीडी सेवाएं बंद रखा गया है। हालांकि इस हड़ताल से इमरजेंसी सेवाएं जारी है।
इधर निजी अस्पतालों के हड़ताल के निर्णय के मद्देनजर मरीजों को होने वाले परेशानियों से बचाने के लिए राज्य सरकार ने प्रदेशभर के सरकारी अस्पतालों में ओपीडी सेवाएं सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक खुले रखने के निर्देश दिए हुए हंै। इस निर्देश के तहत आज सरकारी अस्पतालों में ओपीडी सेवाएं आज शाम 5 बजे तक खुले रहेंगे।
यह भी देखें : दो दिग्गज मिले… हुई गुफ्तगू…वीरेंद्र दुबे और चन्द्रदेव राय की आरजू, शिक्षक और स्कूल हो समस्या विहीन…