तेजस्वी ने पढ़ी लालू की चिट्ठी, पार्टी एकजुट

पटना। लालू की सजा को देखते हुए अब आरजेडी में एकजुट दिखाने के खेल शुरु हो गया है। तेजस्वी यादव ने शनिवार को मोदी सरकार और नीतिश कुमार पर जमकर हमला बोला।
शनिवार दोपहर हुई आरजेडी की बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए तेजस्वी ने कहा कि लालू यादव ने जेल से एक चिठ्ठी लिखी थी, जिसे बैठक में पढ़ा गया है। उनका ये संदेश पूरे बिहार में पहुंचाएंगे। तेजस्वी ने बताया कि बैठक में सांसद, विधायक, पार्षद से लेकर जिला-ब्लाक स्तर तक के पदाधिकारी उपस्थित थे। बैठक में लालू यादव के संघर्ष के ऐलान को आगे बढ़ाने पर चर्चा की गई। सजा के बाद क्या रणनीति होगी इस पर विचार-विमर्श किया गया है। तेजस्वी ने बताया कि आरजेडी सुप्रीमो ने बिहारवासियों के लिए एक खत लिखा है उसे बिहार के जन-जन तक पहुंचाया जाएगा। पार्टी में फूट के अंदेशे के बीच तेजस्वी ने कहा कि पार्टी एकजुट है। पार्टी और ताकतवर होगी। मकर संक्रांति तक हम अपने मालिक यानि जनता के बीच जाएंगे।