छत्तीसगढ़सियासत

देश केवल मोदी के हाथों में सुरक्षित…जहा किसी ने सोचा न था वहां पहुंची बिजली…लोगो को मिला पक्का मकान-रामविचार नेताम

रायपुर। भाजपा अजजा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्य सभा सांसद गुरूवार को बलिया लोकसभा के बैरिया विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी वीरेंदर सिंह मस्त के पक्ष में प्रचार करने पहुंचे। जहा आयोजित आम सभा को संबोधित करते हुए नेताम ने कहा देश आज केवल मोदी के हाथों में ही सुरक्षित है।





WP-GROUP

आज प्रति दिन देश तेजी के साथ विकास कर रहा है जहा किसी ने सोचा न था वहां बिजली पहुंची है , लोगो को पक्के मकान मिले है तो केवल मोदी की सरकार में वरना पिछले 60 वर्षो तक केवल उत्तर प्रदेश के साथ साथ पूरा देश ठगा गया है इसलिए देश को अगर विकास की राह पर यथावत रखना है तो मोदी को फिर से जीतना होगा।

यह भी देखें : 

प्रदेश के किसी भी मतदान केन्द्र में नहीं होगा पुनर्मतदान…निष्पक्ष, स्वतंत्र, पारदर्शी और शांतिपूर्ण हुआ मतदान…कोई शिकायत नहीं होना प्रदेश के लिए सम्मान की बात-सुब्रत साहू

Back to top button
close