छत्तीसगढ़

बारिश के बाद बदली छंटते ही बढ़ी ठंड…धूप लग रही सुहानी…

कोरबा। गुरूवार को मौसम का मिजाज अचानक बदल गया और शाम के वक्त तेज हवा के साथ रिमझिम बारिश हुई। इसके बाद दूसरे दिन भी आसमान में बादल छाए होने से बारिश हुई। सोमवार को आसमान में छाई बदली साफ होने के बाद धूप जरूर निकली लेकिन ठंड भी बढ़ गई है। रात के वक्त तापमान में गिरावट होने से कड़ाके की ठंड का भी अहसास होने लगा है।

मकर संक्राति के बाद ठंड में थोड़ी-बहुत कमी आ गई थी लेकिन पिछले दिनों मौसम में अचानक बदलाव देखने को मिला। जिसके बाद जिले में दो दिनों तक रिमझिम बारिश भी हुई। रूक-रूककर हुई बारिश से जनजीवन पर भी असर पड़ा है। अचानक मौसम में आए परिवर्तन से सर्दी-जुकाम से लोग पीडि़त रहे।



खासकर बच्चों पर मौसम में हुए परिवर्तन का असर देखा गया। अब आसमान में छाई बदली छंट चुकी है और धूप निकल आई तो ठंड भी बढ़ गई है। सोमवार-मंगलवार की सुबह लोगों को धूप सुहानी लग रही थी। रात में अभी भी लोग गर्म कपड़ों का सहारा ले रहे हैं।

उम्मीद है कि आने वाले कुछ दिनों तक ठंड रहेगा। इसका कारण मौसम में हुए बदलाव के बाद हुई बारिश को माना जा रहा है। बदलते मौसम के चलते लोगों के स्वास्थ्य पर भी असर पड़ा है। अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ी है। वहीं चाइल्ड क्लिनिक में भी सबसे ज्यादा भीड़ देखने को मिल रही है।

यह भी देखें : बड़ी खबर: पूर्व रक्षा मंत्री जॉर्ज फर्नांडिस का 88 साल की उम्र में निधन…लंबे समय से अल्जाइमर से थे पीड़ित…PM मोदी ने ट्विट कर जताया शोक 

Back to top button
close